- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर T20 मैच में सुरक्षा का कड़ा पहरा: फर्स्ट इनिंग के बाद कोई प्रवेश नहीं, लोहे की रेलिंग से घेरा...
रायपुर T20 मैच में सुरक्षा का कड़ा पहरा: फर्स्ट इनिंग के बाद कोई प्रवेश नहीं, लोहे की रेलिंग से घेरा गया स्टेडियम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने साफ किया है कि फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
350 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात
सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स स्टेडियम में तैनात रहेंगे। इसके अलावा क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। 13 प्रवेश गेट्स पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है, जिससे दर्शक दीर्घा से सीधे मैदान तक नहीं पहुँच पाए।
खाने-पीने की चीजों पर सख्ती
इस बार खाने-पीने के प्रोडक्ट्स को लेकर भी कड़े नियम लागू होंगे। पिछली बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में स्टेडियम में चीजें महंगे दामों पर बिकने की शिकायतें सामने आई थीं, जैसे कि 100 रुपए का चिप्स पैकेट। इस बार कीमतों और वितरण को लेकर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी
सभी एंट्री गेट्स पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और क्रिकेट संघ के स्टाफ की संयुक्त ड्यूटी रहेगी। इससे किसी भी तरह की अव्यवस्था या विवाद को रोका जा सकेगा। पिछले मुकाबलों में कई बार दर्शक रेलिंग पार करके मैदान में घुस गए थे। इस बार बाउंसर्स को बाउंड्री पर तैनात किया गया है, ताकि कोई भी खिलाड़ी या मैदान तक न पहुँच सके।
सुपर-सिक्योरिटी रणनीति
सुरक्षा व्यवस्था का मकसद सिर्फ दर्शकों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और स्टेडियम की इंटिग्रिटी को भी बनाए रखना है। अधिकारियों का कहना है कि इस रणनीति से मास्स ओडियंस मैनेजमेंट और खेल का शांति से आनंद लेने में मदद मिलेगी।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
