बिलासपुर प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 26 जनवरी को, सीएम विष्णु देव साय दिलाएंगे शपथ

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 26 जनवरी को बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।

बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा एवं कार्यकारिणी के कार्यकारिणी के सदस्यों व वरिष्ठ पत्रकारों ने  आज राजधानी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की मौके पर मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री को बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया.IMG-20260112-WA0141 

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर प्रेस क्लब के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वय कहा  कि 26 जनवरी को बिलासपुर आएंगे  और बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के के शपथ समारोह में शामिल होंगे। प्रेस क्लब चुनाव के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है, जिसे लेकर पत्रकारों और शहर के प्रबुद्ध जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Read More महादेव और स्काईएक्सचेंज सट्टेबाजी घोटाले में ईडी का बड़ा हमला, 91 करोड़ की संपत्ति जब्त

 

Read More करोड़ों की एफडी और नौकरों के नाम जमीन? विधायक अजय चंद्राकर की बेनामी संपत्ति पर ईडी की बड़ी जांच

IMG-20260112-WA0116

जीत के बाद विकास की तैयारी

बता दें कि बिलासपुर प्रेस क्लब के लिए बीते 28 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस चुनाव में अजीत मिश्रा की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को शिकस्त दी थी। नई टीम के आते ही प्रेस क्लब के लिए अच्छी खबरें भी आने लगी हैं। जीत के महज एक हफ्ते के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने प्रेस क्लब भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपए का बजट पास कर दिया है। अब शपथ ग्रहण की तारीख तय होने के बाद क्लब में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

RTI बना वसूली का हथियार: सांसद को धमकाकर 5 करोड़ की मांग, मुंबई से दबोचा गया आरोपी

राज्य