कथा कम, कंट्रोवर्सी ज़्यादा! पत्रकारों को लेकर कह दी बड़ी बात, कथा छोड़ बयान में उलझे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

दुर्ग। भिलाई की कथा में आस्था से ज़्यादा चर्चा बयान की हो रही है। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पत्रकारों पर दिए गए शब्दों ने राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया है। इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित की गई है। इसी आयोजन के दौरान पत्रकारों से बातचीत के समय यह विवाद सामने आया, जिसने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। बयान के बाद कथा से ज़्यादा चर्चा विवाद और प्रतिक्रियाओं की होने लगी।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच पिछले कुछ समय से बयानबाज़ी का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचक पर निशाना साधते हुए उन्हें “ढोंगी” कह दिया, जिससे राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया।

इसके बाद जब मीडिया ने इस बयान को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सवाल पूछे, तो वह पत्रकारों की मौजूदगी से नाराज़ नजर आए। उन्होंने बातचीत को बीच में ही समाप्त कर दिया और तीखी टिप्पणी करते हुए कहा- जिन पत्रकारों को खुजली हो, वो सवाल पूछें। उनकी इस टिप्पणी के सामने आते ही पत्रकार जगत में नाराज़गी फैल गई। कई पत्रकार संगठनों और सामाजिक समूहों ने इसे मीडिया के सम्मान के खिलाफ बताया, वहीं आमजन के बीच भी इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Read More डॉक्टर दंपती के विवाद में हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश: बिना सबूत के आरोप मानसिक क्रूरता, पत्नी को देना होगा 25 लाख गुजारा भत्ता

सार्वजनिक जीवन में प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों से संयम, मर्यादा और जिम्मेदार भाषा की अपेक्षा की जाती है, लेकिन इस बयान ने उसी जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आलोचकों का कहना है कि असहमति का जवाब इस तरह की भाषा में देना उचित नहीं है। फिलहाल, यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में भी इस पर चर्चाओं का दौर जारी है। विभिन्न संगठनों द्वारा बयान की निंदा की जा रही है, जबकि आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना जताई जा रही है।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य