Kitchen Vastu Tips: रसोई की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

नई दिल्ली। किचन घर का जरूरी पार्ट है, जिसमें वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। तभी आप नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा पा सकते हैं और घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको वास्तु के अनुसार, रसोई की किस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से फायदा मिल सकता है।

जरूर रखें ये चीज
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई में एक मिट्टी का घड़ा जरूर रखना चाहिए। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी मिट्टी का घड़ा रखना शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप मिट्टी के घड़े में पानी रखकर अपने किचन में रखते हैं, तो इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है। इसे रखने के लिए किचन की उत्तर, या फिर उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण को सबसे उत्तम माना गया है।

न करें ये गलती
इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि किचन में कभी भी खाली मिट्टी का घड़ा नहीं रखना चाहिए, खासकर रात के समय में। इसे हमेशा पानी से भरकर रखें। साथ ही इसकी साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। इसके साथ ही मिट्टी का घड़े को ऐसे स्थान पर रखने से भी बचना चाहिए, जहां सीधी धूप आती हो या बहुत अधिक गर्मी या फिर ठंडा हो। किचन में घड़े को रखने के लिए हमेशा ठंडी और छायादार जगह चुनें।

Read More Vastu Dosh Upay: अगर घर में दिखें ये संकेत, तो समझ लें कि है वास्तु दोष, इन उपायों से पाएं छुटकारा

जरूर ध्यान रखें ये बातें
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए। इसके साथ ही चाकू-छुरी जैसी नुकीली चीजों को हमेशा ढककर या इस तरीके से रखना चाहिए कि वह किसी की नजर में न आएं। आपका किचन हवादार और अच्छी रोशनी वाली होनी चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखने से किचन में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

Read More कुत्तों का बेवजह भौंकना महज इत्तेफाक नहीं! इसके पीछे छिपे हैं 4 बड़े ज्योतिषीय कारण

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य