बंगाल में बीजेपी सांसद पर भीड़ का हमला: सिर फटा, काफिला तोड़ा, TMC पर साजिश के आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले से एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है, जहां बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। बर्बर हमले में सांसद को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया। घटना के वक्त वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इलाके का दौरा कर रहे थे, जब अचानक उग्र भीड़ ने उनके काफिले को घेरकर हमला बोल दिया।

यह घटना उत्तरी बंगाल में स्थित मालदा के नागराकाटा की है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू का काफिला गुजर रहा था। तभी भीड़ ने उनपर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आई, लेकिन विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।

टीएमसी पर लगाए आरोप
बीजेपी विधायक शंकर घोष ने हमले के लिए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया है। शंकर घोष का कहना है कि यह हमला टीएमसी की सोची-समझी साजिश है। मगर, इस तरह के हमलों से बीजेपी के सेवा कार्य नहीं रोके जा सकते हैं। घायल बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Read More पार्थ पवार की फर्म को बड़ा झटका! रद्द हुए डेटा सेंटर सौदे पर अब चुकाने होंगे 21 करोड़ की स्टांप ड्यूटी

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी घटना का वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, बंगाल में टीएमसी का जंगल राज है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू, जो उत्तरी मालदा से 2 बार सांसद बने हैं, टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला कर दिया। बता दें कि सांसद मुर्मू समेत बीजेपी के अन्य नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले थे। वो बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देकर लौटे थे, तभी रास्ते में उनके काफिले पर हमला हो गया।

Read More शामली में तेज रफ्तार का कहर, स्विफ्ट कार की कैंटर से जोरदार टक्कर, चार दोस्तों की मौके पर मौत

पश्चिम बंगाल में अगले साल होंगे चुनाव
इस हमले के बाद राज्य की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल मच गई है। चूंकि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी टकराव पहले से ही चरम पर है। इस घटना ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है, जहां एक ओर बीजेपी इसे साज़िश बता रही है, वहीं दूसरी ओर टीएमसी पर सीधा हमला बोला जा रहा है।

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य