- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर
रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर
रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर रेस्तरां की लापरवाही ग्राहकों की सेहत पर भारी पड़ती दिखी। भाटागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास स्थित मद्रासी रेस्तरां में देर रात एक ग्राहक की बिरयानी की प्लेट से मरा हुआ कॉकरोच निकलने पर हड़कंप मच गया। ग्राहक ने जैसे ही यह बात देखी, तुरंत होटल मैनेजर से शिकायत की, लेकिन गलती मानने की बजाय मैनेजर उल्टा ग्राहक से ही उलझ गया, जिसके चलते दोनों के बीच जमकर बहस हुई। यह पूरा मामला रात 11:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
खाने की स्वच्छता पर सवाल उठाने वाले यह कोई पहला मामला नहीं है। राजधानी रायपुर के ही अशोका बिरयानी में भी हाल ही में गंभीर लापरवाही सामने आई थी, जहां ग्राहकों को वेज की जगह नॉनवेज परोस दिया गया। इन घटनाओं ने शहर में फूड सेफ्टी और रेस्टोरेंट हाइजीन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
अब स्थानीय ग्राहकों में रेस्तरांओं की क्वालिटी और साफ-सफाई को लेकर नाराजगी बढ़ गई है, जबकि लोग प्रशासन से ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
