बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कारगर देसी नुस्खे: आसान और असरदार तरीके

Immunity boosting remedies for kids: बच्चों की इम्युनिटी मजबूत रखने के लिए दवाओं की बजाय पहले देसी नुस्खों और नेचुरल तरीकों को अपनाना चाहिए. ये सुरक्षित होते हैं, शरीर को कोई साइड इफेक्ट नहीं देते और लंबे समय तक असर करते हैं. अगर बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें लेकिन घर पर इन आसान और असरदार नुस्खों को ज़रूर अपनाएं. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा स्वस्थ और बीमारियों से दूर रहे तो आज से ही ये देसी नुस्खे अपनाएं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शामिल करें.

आजकल बदलते मौसम, प्रदूषण और खानपान की खराब आदतों की वजह से बच्चों की इम्युनिटी पर असर पड़ रहा है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, जुकाम, बुखार या पेट की गड़बड़ियां आम हो गई हैं. ऐसे में ज़रूरत है कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को मजबूत किया जाए. बाजार में मिलने वाले सप्लीमेंट्स से ज़्यादा कारगर और सुरक्षित होते हैं हमारे देसी नुस्खे, जो सालों से आज़माए जाते रहे हैं.

आज के समय में बच्चों की सेहत को लेकर हर मां-बाप की एक ही चिंता होती है- कैसे उनके बच्चे कम बीमार पड़ें और तंदरुस्त रहें. समय से पहले जन्म होना भी कमजोर इम्यूनिटी का एक कारण हो सकता है. साथ ही बचपन में मां का दूध न पीना, गलत खानपान की आदत भी कमजोर इम्यूनिटी का कारण हो सकते हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि हमारे घर में ही कई ऐसे देसी नुस्खे मौजूद हैं जो बच्चों की इम्युनिटी को नेचुरल तरीके से मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान और असरदार देसी उपाय.

Read More Best Foods for Healthy Liver: लिवर हेल्थ के लिए सर्दियों में क्या खाएं, डॉक्टर से जान लीजिए

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने में ये चीजें कारगर

Read More दबे पांव किडनी को नुकसान पहुंचा रहे रोजमर्रा के 5 फूड्स, देर होने से पहले कर दें डाइट से बाहर

हल्दी वाला दूध
डॉ. बताते हैं कि हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. रात में सोने से पहले बच्चों को गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर पिलाना इम्युनिटी के लिए फायदेमंद होता है. इससे शरीर की अंदरूनी सफाई होती है और बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है.

आंवला और शहद का सेवन
आंवला विटामिन C का सबसे अच्छा प्राकृतिक स्रोत है. ये इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है. आंवले का रस निकालकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर बच्चों को रोज सुबह खाली पेट दिया जा सकता है. इससे न सिर्फ इम्युनिटी बढ़ेगी, बल्कि पाचन भी दुरुस्त रहेगा.

तुलसी और अदरक की चाय
तुलसी और अदरक दोनों ही वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. बच्चों को हल्की मात्रा में इन दोनों चीजों से बनी गुनगुनी हर्बल चाय दी जा सकती है. ध्यान रहे कि इसमें चीनी की जगह थोड़ा शहद डालें और बहुत गर्म न हो.

छुहारे और खजूर
सूखे मेवे जैसे छुहारे और खजूर शरीर को ताकत देने वाले होते हैं. ठंड के मौसम में इनका सेवन बच्चों की इम्युनिटी के लिए अच्छा होता है. इन्हें दूध में उबालकर देना सबसे बेहतर तरीका है. इससे एनर्जी मिलती है और सर्दी-जुकाम से बचाव होता है.

च्यवनप्राश का सेवन
च्यवनप्राश आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना होता है जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है. सुबह नाश्ते से पहले एक छोटा चम्मच च्यवनप्राश देना काफी फायदेमंद हो सकता है. यह खून साफ करने और फेफड़ों की सेहत सुधारने में भी मदद करता है.

संतुलित आहार और पर्याप्त नींद
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सिर्फ घरेलू नुस्खे ही नहीं, बल्कि बच्चों को संतुलित आहार देना और पर्याप्त नींद दिलाना भी जरूरी है. फल, सब्जियां, दालें, अनाज और दूध जैसी चीजों का सेवन रोज़ कराना चाहिए. साथ ही, बच्चों को रात में 910 घंटे की नींद जरूर मिलनी चाहिए.

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य