CG News: मरवाही पुलिस ने बढ़ाया अपराधियों पर शिकंजा, नकद और बाइक जब्त, 11 जुआरी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। थाना मरवाही और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दानी कुंडी और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 4,52,500 मूल्य की संपत्ति जब्त की है, जिसमें नकद 33,500, 6 मोटरसाइकिल, और 11 मोबाइल फोन शामिल हैं। जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम, 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई में दानी कुंडी और आसपास के इलाकों से 11 जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों में विकास कुमार पुरी (34), मुकेश कुमार रजक (33), राम सिंह (51) और पंकज गुप्ता (29) शामिल हैं, जिनका मुख्य ठिकाना दानी कुंडी और वार्ड क्षेत्र हैं। इसके अलावा रामकुमार (35), संतोष कुमार पाटिल (50), सरोज कुमार (26), विशाल सिंह (42), प्रताप सिंह (40), गुलशेर अली (45) और आकाश गुप्ता (26) भी गिरफ्तार किए गए।

Read More CG Train Cancelled News: रेल यात्रियों को झटका, रायपुर–बिलासपुर रूट की 8 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

आरोपियों के कब्जे से नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं, और पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम, 2022 के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से की गई कार्रवाई का परिणाम है, जो इलाके में जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने की पुलिस की निरंतर कोशिश को दर्शाता है।

Read More CG NEWS: अंबिकापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। मौके से जब्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 4,52,500 बताई गई है। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की जुआ रोकने की पहल का एक अहम हिस्सा है, जिससे इलाके में कानून और व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

RTI बना वसूली का हथियार: सांसद को धमकाकर 5 करोड़ की मांग, मुंबई से दबोचा गया आरोपी

राज्य