- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Train Cancelled: रेल सफर पर ब्रेक! शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 9 दिन तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट...
Train Cancelled: रेल सफर पर ब्रेक! शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 9 दिन तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट
रायपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण 13 से 23 नवंबर 2025 तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान रायपुर से होकर गुजरने वाली एलटीटी-शालीमार रूट की कई गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने बताया कि 18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी, जबकि 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक नहीं चलेगी। इसके अलावा 12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को तथा 12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द रहेगी। यार्ड के आधुनिकीकरण के चलते यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी, लेकिन रेलवे का कहना है कि इस कार्य के पूरा होने से भविष्य में ट्रेनों के संचालन की क्षमता और सुरक्षा में सुधार होगा।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी संतरागाछी और शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवंबर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन संतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी. 19 नवंबर को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी संतरागाछी और शालीमार के बीच रद्द रहेगी. 21 नवंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन संतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी.
