बिलासपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 26 जनवरी को, सीएम विष्णु देव साय दिलाएंगे शपथ

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 26 जनवरी को बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।

बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा एवं कार्यकारिणी के कार्यकारिणी के सदस्यों व वरिष्ठ पत्रकारों ने  आज राजधानी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की मौके पर मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद थे। 
 मुख्यमंत्री को बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  शामिल होने  मुख्यमंत्री से अनुरोध किया  मुख्यमंत्री ने बिलासपुर प्रेस क्लब के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वय कहा  कि 26 जनवरी को बिलासपुर आएंगे  और बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के के शपथ समारोह में शामिल होंगे। प्रेस क्लब चुनाव के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है, जिसे लेकर पत्रकारों और शहर के प्रबुद्ध जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

जीत के बाद विकास की तैयारी

Read More दुर्ग में सनसनी: मामूली विवाद ने लिया हिंसक मोड़, सैलून संचालक पर चाकू से हमला

बता दें कि बिलासपुर प्रेस क्लब के लिए बीते 28 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस चुनाव में अजीत मिश्रा की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को शिकस्त दी थी। नई टीम के आते ही प्रेस क्लब के लिए अच्छी खबरें भी आने लगी हैं। जीत के महज एक हफ्ते के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने प्रेस क्लब भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपए का बजट पास कर दिया है। अब शपथ ग्रहण की तारीख तय होने के बाद क्लब में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।

Read More जेल मुलाकात या सियासी डैमेज कंट्रोल? भूपेश बघेल के कदम से मचा सियासी भूचाल

ये रहे मौजूद 

आज मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मणिशंकर पांडेय, तिलक राज सलूजा, निर्मल माणिक,अध्यक्ष अजीत मिश्रा, सचिव संदीप करिहार, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सहसचिव हरिकिशन गंगवानी, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, जय शंकर पाण्डेय, रवि शुक्ला उपस्थित रहे।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

RTI बना वसूली का हथियार: सांसद को धमकाकर 5 करोड़ की मांग, मुंबई से दबोचा गया आरोपी

राज्य