गुरुग्राम में झूठे POCSO केस की साजिश का भंडाफोड़, पति को फँसाने में पत्नी भी थी शामिल, 10 लाख में हुई थी डील

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने झूठे पॉक्सो केस की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया गया था, उसकी पत्नी भी इस षड्यंत्र का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने 10 लाख रुपये में महिला वकील से डील कर अपने ही पति को झूठे केस में फँसाने की योजना बनाई थी। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 65 थाना पुलिस ने इस झूठे मामले का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को एक महिला वकील समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था, शनिवार को व्यक्ति की पत्नी को भी साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित महिला की पहचान शालिनी अग्रवाल के रूप में की गई है। इसकी शादी व्यक्ति से 2007 में हुई थी, लेकिन काफी समय से दंपती में विवाद चल रहा था। पत्नी के खिलाफ पति के पास कुछ आवश्यक चीज थीं, इसलिए पत्नी ने उसके विरुद्ध साजिश रची और झूठा केस दर्ज करने के लिए महिला अधिवक्ता गीतिका से संपर्क किया।

पूछताछ में यह पता चला कि सेक्टर 72 में रहने वाली महिला वकील और उसके पति हर्ष ने भूतेश्वर मंदिर के पास गुब्बारे बेचने वाले हनुमान नाम के व्यक्ति को शिकायतकर्ता के रूप में प्रस्तुत किया। उसके माध्यम सेक्टर 65 थाने में अपने लड़के के साथ कुकर्म की शिकायत पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ की। हालांकि, जिस आईडी को शिकायतकर्ता ने थाने में दिया था उससे उसकी शक्ल मेल नहीं खाई।

Read More कोर्ट में गैरहाज़िरी पड़ी भारी: WFI चुनाव के खिलाफ बजरंग-विनेश की याचिका रद्द

साथ ही पता चला कि वह आरोपित उत्तर प्रदेश का है, जबकि उसने जो आईडी दी थी वह राजस्थान की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अभी जांच की जा रही है। व्यक्ति की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही महिला वकील और उसके पति से भी उसके पुराने मामलों के बारे में जानकारी ली जा रही है कि आखिरकार उन्होंने अब तक इस तरह से कितने लोगों को अपना शिकार बनाया। महिला अधिवक्ता के फ्लैट से पुलिस ने एक करोड़ की नगदी और करीब तीन करोड़ के जेवर बरामद किए थे।

Read More शराब प्रेमियों के लिए अपडेट: मॉल और स्टेशन में खुलेंगी प्रीमियम शराब की दुकानें

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत