- Hindi News
- अपराध
- CG Crime Alert: बांध में मिला युवक का शव, शरीर पर बांधा गया भारी पत्थर, जांच में जुटी पुलिस
CG Crime Alert: बांध में मिला युवक का शव, शरीर पर बांधा गया भारी पत्थर, जांच में जुटी पुलिस
तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पानी में शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित किया।
ग्रामीणों के अनुसार, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि शव पर भारी पत्थर बांधकर उसे पानी में फेंका गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सबूत जुटाए हैं और आसपास के गांवों में लापता युवकों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। मामले की जांच अब भी जारी है, और पुलिस रहस्य सुलझाने में जुटी हुई है।
