- Hindi News
- अपराध
- IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत से हड़कंप, रातभर छात्रों का हंगामा, मेडिकल लापरवाही पर उठे सवाल
IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत से हड़कंप, रातभर छात्रों का हंगामा, मेडिकल लापरवाही पर उठे सवाल
दुर्ग: आईआईटी भिलाई के छात्र सोमिल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मंगलवार रात कैंपस में माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्र की मौत की खबर फैलते ही परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने सैकड़ों छात्रों ने देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान की मेडिकल सुविधा में लापरवाही के कारण सोमिल की जान गई।
रातभर कैंपस में हंगामा, पुलिस ने समझाया छात्रों को
छात्रों ने प्रबंधन से घटना की पूरी जानकारी और मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। देर रात तक नारेबाजी जारी रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। अधिकारियों ने जांच का भरोसा देकर स्थिति को सामान्य किया।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रथम वर्ष के छात्र सोमिल साहू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सोमिल को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से कैंपस में मातम छा गया।
मध्यप्रदेश का रहने वाला था सोमिल
मृतक छात्र मध्यप्रदेश के हरदा जिले का रहने वाला था। वह IIT भिलाई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था। उसकी पढ़ाई को लेकर परिवार बेहद उत्साहित था, लेकिन अब सबकुछ थम गया है।
शुरुआती जांच में मिर्गी का जिक्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमिल को मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी थी, और संभवतः दौरा पड़ने से उसकी हालत बिगड़ी। फिलहाल, शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
मेडिकल सिस्टम पर सवाल
छात्रों ने IIT भिलाई की हेल्थ इमरजेंसी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कैंपस में बेसिक मेडिकल सहायता तक समय पर उपलब्ध नहीं थी। छात्रों का आरोप है, अगर फर्स्ट-एड और एम्बुलेंस समय पर मिल जाती, तो शायद सोमिल आज ज़िंदा होता।
