रायपुर में आधी रात खौफनाक वारदात: युवक को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, 2 नाबालिग समेत 3 हिरासत में

रायपुर. राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या की मुख्य वजह आपसी गाली-गलौच बताई जा रही है। मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड़ (24 वर्ष) निवासी करंजिया, डिंडौरी (म.प्र.) के रूप में हुई है। घटना गुमा बना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।

जानकारी के मुताबिक, शनि-रवि की रात लगभग 12.05 बजे पेट्रोल पंप के पास गुमा लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को देखा। डायल 112 के जरिये उरला पुलिस को सूचना दी गई. युवक को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक की पीठ पर किसी नुकीले हथियार से हमले के निशान हैं. मृतक फुल्लम सिंह गोंड़ पिता कन्हैया गोंड़ 24 साल निवासी करंजिया डिंडोरी (एमपी) के रूप में हुई.

उरला थाना के टीआई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उसी रात 2 नाबालिग सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया। नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में घटना की वजह आपसी गाली-गलौच बताई जा रही है। पुलिस मंगलवार को आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करेगी और इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Read More नौकरी का झांसा… और मानव तस्करी! सरगुजा की युवती को 2.5 लाख में बेचने का खुलासा

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य