BREAKING: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे जा घुसी, बच्चों की जान पर मंडरा गया खतरा

पत्थलगांव। पत्थलगांव में एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। घटना मुड़ागांव क्षेत्र के पास हुई, जहाँ पास ही बह रहा नाला भी है। अगर बस नाले में गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बस में सवार थे दर्जनों स्कूली बच्चे, जो बाल-बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि बस चालक ने समय रहते वाहन को झाड़ियों की ओर मोड़कर बच्चों की जान बचाई। फिलहाल, हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी गई है।

लेखक के विषय में

More News

आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा

राज्य