- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- अनवर ढेबर को मिली राहत के बाद चैतन्य बघेल की जागी उम्मीद, बेल या जेल? फैसला आज
अनवर ढेबर को मिली राहत के बाद चैतन्य बघेल की जागी उम्मीद, बेल या जेल? फैसला आज
रायपुर: अनवर ढेबर को कोर्ट से मिली राहत के बाद अब सबकी नजरें टिकी हैं चैतन्य बघेल की जमानत पर। क्या चैतन्य को मिलेगी बेल या फिर और बढ़ेगी जेल की सजा? आज शाम तक तय हो जाएगा कि बघेल को राहत की सांस मिलेगी या कानून का शिकंजा और कस जाएगा. राजधानी के EOW और ACB के विशेष न्यायालय में आज इस हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई होनी है, और पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज़ है।
चैतन्य बघेल को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ और जांच के बाद, अब इस केस में EOW और ACB की ओर से भी पूछताछ की प्रक्रिया की गई थी। इसके लिए अधिकारियों ने न्यायालय से अनुमति प्राप्त की थी।
पूछताछ के बाद बघेल को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। फिलहाल वे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं और उनकी जमानत को लेकर उनके समर्थकों और विरोधियों दोनों में चर्चाएं गर्म हैं।
कानूनी जानकारों का मानना है कि यदि आज बघेल को जमानत मिलती है, तो यह मामले की दिशा को एक नया मोड़ दे सकता है। वहीं, अभियोजन पक्ष बघेल की जमानत का कड़ा विरोध कर रहा है और उनके खिलाफ सबूतों को मजबूत बताया जा रहा है।
