अजब एमपी की गजब कहानी: सिर पर कुल्हाड़ी रखकर साइकिल चलाता है ये शख्स, ‘बैलेंसिंग बाबा’ के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल

अजब एमपी की गजब कहानी: सिर पर कुल्हाड़ी रखकर साइकिल चलाता है ये शख्स, ‘बैलेंसिंग बाबा’ के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल

मध्य प्रदेश के शहडोल के 'बैलेंसिंग बाबा' राम नापित सिर पर कुल्हाड़ी और भारी सामान रखकर साइकिल चलाने की अनोखी कला से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उनकी इस कला को अद्भुत बता रहे हैं।

शहडोल: मध्य प्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा जाता. आए दिन अलग-अलग जिलों से चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला शहडोल से आया है. जहां एक शख्स बिना किसी डर के अपने सिर पर धारदार कुल्हाड़ी (बसूला) रखकर साइकल चलाते हुए नजर आया. यह नजारा देख लोग पहले तो हैरान रह गए. वहीं अब बैलेंसिंग बाबा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे शख्स का नाम राम नापित है. जो शहडोल जिले के पंचगांव के रहने वाले हैं. राम नापित बीते 15 सालों से इस अनोखे अंदाज में साइकिल चला रहे हैं. पहले सिर पर लौकी, सब्जी, मटका रखकर संतुलन बनाते थे, लेकिन अब वह कुल्हाड़ी, बसूला, लकड़ी की बल्ली, पाइप और भारी सामान को सिर पर रखकर शहर में घूमते हैं.WhatsApp-Image-2025-07-06-at-09.43.11

राम नापित का कहना है कि ये सब अब उनकी आदत में शुमार हो चुका है. शुरुआत में ये एक मजाक था, फिर धीरे-धीरे शौक बन गया और अब लोग उन्हें उनकी इस कला के लिए पहचानने लगे हैं. वे बताते हैं कि ये पूरा बैलेंस और कॉन्फिडेंस का खेल है.

Read More SIR : मतदाता सूची में सुधार के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर जानें आगे की प्रक्रिया

राम नापित की इस कला को देख कुछ लोग इसे अद्भुत कला बता रहे हैं तो कुछ इसे जान जोखिम में डालने वाली सनक कह रहे हैं. लेकिन एक बात तो तय है. उनका यह हुनर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बैलेंसिंग बाबा के नाम से पुकारने लगे हैं. फिलहाल, शहडोल की गलियों में राम नापित के बैलेंस और आत्मविश्वास की चर्चा हर जुबां पर है.

Read More दिल्ली कोर्ट ने सोनिया गांधी को भेजा नोटिस: नागरिकता लेने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का आरोप

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य