- Hindi News
- राज्य
- सड़क बनी रणभूमि: थार और स्विफ्ट ने बाइक गैंग को कुचला, फिर जवाब में हुई फायरिंग, मची अफरा-तफरी
सड़क बनी रणभूमि: थार और स्विफ्ट ने बाइक गैंग को कुचला, फिर जवाब में हुई फायरिंग, मची अफरा-तफरी
नई दिल्ली: राजस्थान के कोटपूतली–बहरोड़ जिले में बुधवार शाम एक फिल्मी जैसी गैंगवार का मामला सामने आया। एक गुट ने थार और स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन बाइक सवार को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसके बाद बाइक वालों ने जवाबी फायरिंग की। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले का पूरा विवरण
पुलिस के मुताबिक, बानसूर की तरफ से आ रही थार और स्विफ्ट ने पहले महिपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और कालू की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही तीनों गिर गए। इसके बाद महिपाल गुर्जर ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। स्विफ्ट ने फिर से टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन महिपाल पास की दीवार पर चढ़कर जवाबी फायरिंग करता रहा। बाइक सवार भागने के बाद, थार और स्विफ्ट में सवार हमलावरों ने लोहे की रॉड से मोटरसाइकिल तोड़ दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुरानी रंजिश का है मामला
पुलिस के अनुसार, यह झगड़ा महिपाल गुर्जर और विनोद पोसवाल के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। गाड़ियों में करीब 8–10 लोग सवार थे।
पुलिस की कार्रवाई
डिप्टी एसपी मेघा गोयल ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चेकपॉइंट और सर्च ऑपरेशन चला रही है। मौके से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं और फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूज़र्स घटना की फिल्मी तरह की हिंसा पर हैरान हैं।
