- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: अग्रसेन और सिंधी समाज पर विवादित बयान देने वाले अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने
रायपुर: अग्रसेन और सिंधी समाज पर विवादित बयान देने वाले अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम
रायपुर। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में भगोड़ा घोषित जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने आखिरकार देवेन्द्र नगर थाने में सरेंडर किया है। सरेंडर के दौरान पुलिस बल की बड़ी तैनाती और बघेल के समर्थकों की मौजूदगी देखी गई।
मामला 27 अक्टूबर का है, जब अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने के विवाद के बाद अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
रायपुर पुलिस ने उनके न मिलने पर उन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। सरेंडर के समय उनके साथ वकील भी मौजूद रहे, ताकि कानूनी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। अब इस घटना के बाद शहर में माहौल शांत है, और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को जारी रखने की पुष्टि की है।
