- Hindi News
- राज्य
- देशभर में बारिश का कहर: उत्तराखंड में स्कूल बंद, केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक स्थगित, बिहार में बा...
देशभर में बारिश का कहर: उत्तराखंड में स्कूल बंद, केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक स्थगित, बिहार में बाढ़ से हाहाकार, यूपी विधानसभा परिसर डूबा
नई दिल्ली/देहरादून/पटना: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में मूसलधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। देहरादून में हालात इतने खराब हैं कि सड़कों पर 2-2 फीट तक पानी भर गया है। जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तेज बहाव में कई गायें बहती नजर आ रही हैं। मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के मकानों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने 12 से 14 अगस्त तक उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है।
बिहार में 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा प्रभावित भागलपुर है। यहां की 75 पंचायतों के 4.16 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सरकारी राहत कार्य जारी हैं, लेकिन कई इलाकों में अभी भी लोग फंसे हुए हैं।
यूपी और दिल्ली में हालात खराब
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में विधानसभा परिसर तक में पानी भर गया है, जबकि मुख्यमंत्री आवास के पास की सड़क पर करीब 2 फीट तक जलभराव देखा गया।
दिल्ली में आज सुबह से तेज बारिश जारी है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया। पिछले दो दिनों में खराब मौसम के कारण 300 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से रवाना हुई हैं। देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
