- Hindi News
- राज्य
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला हादसा, टक्कर के बाद कार में आग, पाँच की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला हादसा, टक्कर के बाद कार में आग, पाँच की मौत
बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक भयानक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार में तेज़ रफ्तार ब्रीजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैगन आर कार लगभग दो सौ मीटर दूर घिसटती हुई रुकी और उसमें आग लग गई। हादसे में वैगन आर में सवार पाँच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, ब्रीजा कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह दुर्घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह, प्वाइंट 51.6 पर हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। घायलों का उपचार सीएचसी हैदरगढ़ में चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पुष्टि करने में जुटी हुई है। इस हादसे ने एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले लोगों में खौफ और चिंता बढ़ा दी है।
