खगड़िया में दर्दनाक नाव हादसा: गंडक नदी में पलटी ओवरलोडेड नाव, दो सगी बहनों की मौत, दर्जनभर लोग तैरकर बचे

खगड़िया में दर्दनाक नाव हादसा: गंडक नदी में पलटी ओवरलोडेड नाव, दो सगी बहनों की मौत, दर्जनभर लोग तैरकर बचे

बिहार के खगड़िया में गंडक नदी में ओवरलोड नाव पलटने से दो बहनों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग तैरकर बच निकले। प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया।

खगड़िया: खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ओवरलोडेड नाव के गंडक नदी की उपधारा में पलटने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में नाव पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मृत बच्चियों की पहचान संजना कुमारी (14) और पवित्रा पीहू (8) के रूप में हुई है, जो गोगरी विश्वास टोला निवासी देवेंद्र तांती की पुत्रियाँ थीं।

घटना उस समय हुई जब गोगरी इमादपुर बिंदटोली के पश्चिमी छोर से लोग छोटी नाव में सवार होकर गंडक नदी की मुख्यधारा में तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर स्नान के लिए जा रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण वह असंतुलित होकर पलट गई। नाव पलटते ही चारों ओर अफरातफरी मच गई, लोग चिल्लाने लगे और पानी में कूद पड़े।

हालांकि अधिकतर यात्री तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन संजना और पीहू गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों बादल कुमार, दिलखुश कुमार, कर्ण कुमार और जिलो कुमार ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और काफी प्रयासों के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

Read More बाघ के हमले में महिला की दर्दनाक मौत पर आक्रोश, विधायक दिलीप रावत ने इस्तीफे की धमकी दी

घटना की सूचना मिलते ही गोगरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। गोगरी के सीओ दीपक कुमार ने जानकारी दी कि दोनों मृत बच्चियों के परिजनों को आपदा राहत कोष से ₹4 लाख की अनुग्रह राशि शीघ्र दी जाएगी। दूसरी ओर, मृत बच्चियों की मां की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पूरे इलाके में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

Read More SIR : मतदाता सूची में सुधार के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर जानें आगे की प्रक्रिया

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य