- Hindi News
- राज्य
- जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़: दूसरे समन के बाद सिंगापुर से तीन NRI असम पहुंचे, CID ने शुरू की प...
जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़: दूसरे समन के बाद सिंगापुर से तीन NRI असम पहुंचे, CID ने शुरू की पूछताछ
नई दिल्ली। मशहूर गायक जुबीन गर्ग की अचानक और रहस्यमयी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस कड़ी में, सिंगापुर में उनके अंतिम पलों के गवाह माने जा रहे तीन असमिया प्रवासी आज पुलिस के समक्ष अपने खिलाफ जारी दूसरे नोटिस का जवाब देने पहुंचे है। पुलिस सूत्रों की मानें तो, आने वाले दो दिनों में सिंगापुर में रह रहे और भी कई असमिया प्रवासी भारतीयों के बयान दर्ज कराने के लिए असम पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है, जिससे इस केस की तह तक पहुंचने की उम्मीद और बढ़ गई है।
तीनों NRI से पूछताछ हुई शुरू
इस मामले को लेकर आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिओलंगसतनारजारी, परीक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा सुबह सीआईडी मुख्यालय पहुंचे, जबकि एक अन्य प्रवासी भास्कर ज्योति दत्ता के भी दिन में बाद में पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है। अब हम चौथे व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
10 नए लोगों को पुलिस ने जारी किया समन
असम एसोसिएशन, सिंगापुर से जुड़े 10 नए सदस्यों को भी पुलिस ने समन जारी किया है। इससे पहले, सिंगापुर से एकमात्र असमिया प्रवासी रूपकमल कलिता CID के सामने पेश हुए थे, जिनसे लगभग 24 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने आठ अन्य लोगों को 6 अक्टूबर तक जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था।
सिंगापुर में हुई थी जुबीन की मौत
उल्लेखनीय है कि मशहूर सिंगरजुबीनगर्ग की मौत सिंगापुर में हो गई थी। 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई उनकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि सिंगरजुबीननॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में शामिल होने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे।
