उत्तराखंड में नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, नदी-नाले उफान पर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इधर चारधाम यात्रा पर लगी 24 घंटे की रोक हटाई

उत्तराखंड में नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, नदी-नाले उफान पर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इधर चारधाम यात्रा पर लगी 24 घंटे की रोक हटाई

उत्तराखंड में मॉनसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। IMD ने राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा है। देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी है। चारधाम यात्रा पर लगा 24 घंटे का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है, लेकिन यात्रियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। पहाड़ों पर इन दिनों मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, आज राज्य के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

इन जिलों में बारिश का कहर उत्तराखंड में मॉनसून ने इस साल समय से पहले दस्तक दी थी, और अब यह पूरे शबाब पर है। IMD के मुताबिक, मॉनसून 25 जून के आसपास राज्य में सक्रिय हुआ और अब तक यह देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में जोरदार बारिश ला रहा है। आज कई क्षेत्रों में तीव्र से अति तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की गई है और यह सिलसिला 1 जुलाई तक जारी रह सकता है।

पहाड़ी क्षेत्र: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और नैनीताल जैसे पहाड़ी जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। नदियों और नालों में उफान की आशंका है, इसलिए सावधानी बरतें।

Read More तमिलनाडु में सियासी भूचाल: ईडी का 1,020 करोड़ भ्रष्टाचार डोज़ियर, मंत्री केएन नेहरू पर बड़े आरोप

मैदानी इलाके: देहरादून, हरिद्वार, और ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, और बिजली चमकने के साथ आंधी भी आ सकती है।

Read More गढ़चिरौली में नक्सलियों का आत्मसमर्पण: 82 लाख के इनामी गिरोह ने डाला हथियार

तापमान: देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नमी का स्तर 70-80% के बीच रहेगा, जिससे उमस भरा मौसम रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 18-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।colar_1746001955470_1751252301128

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचें। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, "29 और 30 जून को भारी बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ सकता है, और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।"

इधर सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर लगी 24 घंटे की रोक को हटा दिया गया है। उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश के चलते रविवार को राज्य प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया था। गढ़वाल डिवीजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा पर 24 घंटे का प्रतिबंध हटा लिया गया है। 

पांडेय ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए गढ़वाल डिवीजनल कमिश्नर कहा कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य