- Hindi News
- राज्य
- BCCI का बड़ा फरमान: रोहित-विराट भी नहीं कर पाएंगे अनदेखा, इग्नोर करने पर मिलेगी ‘सजा’
BCCI का बड़ा फरमान: रोहित-विराट भी नहीं कर पाएंगे अनदेखा, इग्नोर करने पर मिलेगी ‘सजा’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टी20 टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए नया नियम लागू किया है। अब वाइट-बॉल फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी किसी प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। इस कदम के तहत विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हर खिलाड़ी कम से कम दो मैच खेलेगा।
BCCI का मानना है कि यह फैसला खिलाड़ियों की मैच फिटनेस बनाए रखने और घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए जरूरी है। इससे युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल कर सीखेंगे और टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी बढ़ेगी। इस नए नियम के तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम से मुक्त होने के बाद घरेलू टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे।
सबसे बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। कोहली ने 2010 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में वापसी की है, जबकि रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2010 में मैच खेला था।
विशेषज्ञों का कहना है कि सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति से टूर्नामेंट का स्तर बढ़ेगा और युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। इस फैसले से घरेलू क्रिकेट को नया आयाम मिलेगा और भारतीय टीम के लिए भविष्य के मजबूत खिलाड़ी तैयार होंगे।
