उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में बड़ा हादसा: टीएचडीसी डैम साइट पर चट्टान टूटने से 12 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर

उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में बड़ा हादसा: टीएचडीसी डैम साइट पर चट्टान टूटने से 12 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर

उत्तराखंड के जोशीमठ में टीएचडीसी डैम साइट पर चट्टान टूटने से 12 मजदूर घायल, 1 की हालत गंभीर। निर्माण कार्य अस्थायी रूप से रोका गया।

चमोली: उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) क्षेत्र में स्थित टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डैम साइट हेलंग में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग 11 बजे चट्टान टूटकर गिरने से 12 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह कार्य के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर टूटकर गिर गया। उस समय साइट पर 40-50 मजदूर काम कर रहे थे। चट्टानों के मलबे में कई मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

इसी दौरान लगभग सुबह 11:00 बजे अचानक पहाड़ी का एक भाग टूटकर गिर गया, जिससे कुल 12 मजदूर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इनमें से 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कैंप भेजा गया है, जबकि 4 मजदूरों को ज्यादा चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीपलकोटी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत डैम साइट से सभी मजदूरों को हटाया गया है, तथा कार्य अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।

Read More गढ़चिरौली में नक्सलियों का आत्मसमर्पण: 82 लाख के इनामी गिरोह ने डाला हथियार

टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग में शनिवार को हुए भूस्खलन में निर्माण कार्य कर रहे 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना में घायल 8 लोगों में से 4 लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। जबकि 1 गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया है। 

Read More विवाह समारोह ने बनाया सियासत का संगम, मुख्यमंत्री साय और स्पीकर रमन सिंह समेत दिग्गज पहुंचे एक मंच पर

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य