- Hindi News
- राज्य
- जोधपुर कोर्ट में बड़ा हादसा टला: जज के चैंबर की छत गिरी, फर्नीचर क्षतिग्रस्त, जनहानि नहीं
जोधपुर कोर्ट में बड़ा हादसा टला: जज के चैंबर की छत गिरी, फर्नीचर क्षतिग्रस्त, जनहानि नहीं
जोधपुर कोर्ट में बड़ा हादसा टला: जज के चैंबर की छत गिरी, फर्नीचर क्षतिग्रस्त, जनहानि नहीं
जोधपुर के पुराने हाईकोर्ट परिसर में एनडीपीएस कोर्ट के जज के चैंबर की छत गिर गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फर्नीचर और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मरम्मत कार्य शुरू।
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर स्थित पुराने हाईकोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एनडीपीएस कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा के चैंबर की छत ढह गई। आज सुबह कोर्ट स्टाफ जब ऑफिस पहुंचा तो देखा कि छत का बड़ा हिस्सा गिरा पड़ा है और पूरा फर्नीचर टूटा हुआ है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे ने कोर्ट परिसर की जर्जर हालत की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और अन्य बिल्डिंगों की जांच भी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर (पुराना हाईकोर्ट) में ही एनडीपीएस कोर्ट संख्या-1 है। यहां विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा के ऑफिस का स्टाफ सोमवार सुबह कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट रूम व चैम्बर का गेट खोला तो अंदर पूरा सामान क्षतिग्रस्त पड़ा था। टी-टेबल का शीशा सहित लगभग पूरा फर्नीचर टूटा पड़ा था। सामान पर भारी भरकम सीमेंट-बजरी के बड़े टुकड़ों के साथ फॉल्स सीलिंग ढही हुई थी। फॉल्स सीलिंग के साथ लगी लाइट्स भी टूटकर जमीन पर बिखरी पड़ी मिली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मरम्मत का काम करने के लिए टीम पहुंच गई। रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया। कोर्ट रूम और चैम्बर के सामान को बाहर निकाल मरम्मत कराई जा रही है।
शुक्रवार (8 अगस्त) को अंतिम कार्य दिवस पर रोजाना की ही तरह काम हुआ था। इसके बाद शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते कोर्ट नहीं खुला था। आज सुबह कोर्ट खुला तो इस घटना का पता चला। ऐसे में आशंका यही जताई जा रही है कि इसी अवधि में यह हादसा हुआ होगा। इसमें यह भी सामने आया कि छत का प्लास्टर पूरी तरह से खराब हो चुका था। छत भी काफी कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में इस परिसर के अन्य बिल्डिंग्स की जांच भी करवाई जा रही है।
