लखनऊ में IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ED का बड़ा वार, 5 ठिकानों पर छापेमारी

लखनऊ में IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ED का बड़ा वार, 5 ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के लखनऊ में 5 ठिकानों पर छापेमारी की। रिश्वतखोरी और 4 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के आरोपों की जांच जारी है।

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ में उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के तहत ED ने निकांत जैन के लखनऊ के विशाल खंड स्थित आवास और कार्यालय के अलावा अन्य तीन स्थानों पर भी तलाशी ली।

निकांत जैन पर निवेशकों से रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले मार्च में गोमतीनगर थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ घमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप है कि उन्होंने IAS अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सोलर प्लांट लगाने वाले उद्योगपति से रिश्वत मांगी थी। इस मामले में SIT ने चार्जशीट भी दाखिल की थी और STF ने निकांत जैन को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा निकांत जैन के खिलाफ इंडियन बैंक में 4 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का भी मामला दर्ज है। बैंक ने सरोजनी नगर की जमीन को गिरवी रखाकर अधिक कीमत दिखाकर लोन लेने का आरोप लगाया है। जब खाता एनपीए घोषित हुआ तो बैंक ने जांच की, जिसमें निकांत जैन द्वारा बैंक वैल्यूवर की मदद से धोखाधड़ी करने का खुलासा हुआ।

Read More दिल्ली कोर्ट ने सोनिया गांधी को भेजा नोटिस: नागरिकता लेने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का आरोप

निकांत जैन के घर से मिले दस्तावेजों के आधार पर ED ने रेगनेट होटल के मालिक और गोल्डन ब्लॉसम के साझीदार राजेंद्र बग्गा के यहां भी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों पर शिकंजा कसने की नीति का हिस्सा है।

Read More BCCI की नाक के नीचे घोटाला, टीम में आने के लिए भयानक फर्जीवाड़ा

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य