- Hindi News
- राज्य
- भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर में JCB से तोड़फोड़, उप सचिव ने कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर में JCB से तोड़फोड़, उप सचिव ने कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर में JCB से तोड़फोड़, उप सचिव ने कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर अज्ञात लोग JCB लेकर पहुंचे और बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। उप सचिव ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
भोपाल: राज्य की राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षा विभाग की उप सचिव और IAS अधिकारी मंजूषा राय के घर में JCB लेकर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और उनकी बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया। यह घटना शहर के एक प्रमुख इलाके में घटी, जिसने प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, IAS मंजूषा राय के आवास पर अचानक कुछ लोग पहुंचे, जिनके साथ JCB मशीन भी थी। बिना किसी सरकारी नोटिस या कानूनी कार्रवाई के, इन लोगों ने उनकी प्रॉपर्टी की बाउंड्रीवॉल गिरा दी। इस घटना के बाद IAS अधिकारी ने भोपाल कलेक्टर से लिखित शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी ने जताई चिंता
मंजूषा राय ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी और न ही कोई सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इसे अवैध और धमकाने की मंशा से की गई कार्रवाई बताया है।
प्रशासन हरकत में
शिकायत मिलने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद भूमि या संपत्ति से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वरिष्ठ IAS अधिकारी के घर इस तरह की कार्रवाई ने प्रशासनिक प्रक्रिया और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
