- Hindi News
- राज्य
- गोंडा में भीषण सड़क हादसा: नहर में गिरने से बोलेरो सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शो...
गोंडा में भीषण सड़क हादसा: नहर में गिरने से बोलेरो सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
गोंडा में भीषण सड़क हादसा: नहर में गिरने से बोलेरो सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
गोंडा में बोलेरो के नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल। सीएम योगी ने जताया शोक, परिजनों को ₹5 लाख की सहायता का ऐलान किया।
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार सरयू नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से बोलेरो में सवार होकर 15 श्रद्धालु खरगूपुर स्थित पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए निकले थे। श्रद्धा और भक्ति से भरे इन लोगों की यात्रा उस समय दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब वाहन बेलवा बहुता के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का बोलेरो पर नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी सीधे सरयू नहर में जा गिरी।
बोलेरो के नहर में गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ग्रामीणों की मदद से 4 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 11 लोगों के शव नहर से बरामद किए गए हैं।
इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। सुबह-सुबह जो लोग पूजा-अर्चना के लिए घर से निकले थे, अब उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। गांव में हर तरफ रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, प्रशासन को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और नहर में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी भी संभावित लापता व्यक्ति को खोजा जा सके।
