अनंत सिंह फायरिंग केस: फरार मोनू सिंह चढ़ा STF के हत्थे, बरौनी जंक्शन से गिरफ्तारी

मोकामा: बिहार के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और कुख्यात सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में लंबे समय से फरार चल रहा मोनू सिंह आखिरकार बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। उसे शुक्रवार रात बरौनी जंक्शन पर कामाख्या एक्सप्रेस से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ लगातार मोनू सिंह को पकड़ने के लिए लगी हुई थी. जैसे ही टीम को जानकारी मिली कि कामाख्या एक्सप्रेस से मोनू बरौनी आने वाला है तो पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई. फिर जैसे ही वह बरौनी जंक्शन पहुंचा और ट्रेन से उतरा, तभी एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया. मोनू सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अनंत सिंह को मिली थी बेल
इस मामले में मोनू के भाई सोनू को पुलिस ने जेल भेजा था. हालांकि, कुछ दिन पहले ही जमानत मिलने के बाद सोनू सिंह बाहर आ गया था. उसका भाई मोनू फरार चल रहा था. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हो सकी है. दूसरी ओर अभी बीते मंगलवार को ही इस केस में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी. इसके बाद वे भी बाहर आ गए हैं.

Read More रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

क्या है पूरा मामला?
जनवरी 2025 में पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने कई राउंड फायरिंग की थी. दूसरी ओर अनंत सिंह के लोगों की ओर से भी गोली चलाई गई थी. कहा जा रहा था कि दोनों ओर से 50 से 60 राउंड गोली चलाई गई होगी. आरोप था कि सोनू-मोनू ने गांव के एक परिवार को घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. रुपयों से जुड़ा यह पूरा मामला था. इसकी शिकायत अनंत सिंह तक पहुंची. उन्होंने मामले को सलटाने का प्रयास किया. जब वे सोनू-मोनू के गांव गए थे तो उसी वक्त दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हो गई.

Read More राजस्थान में दहशत की डिलीवरी विफल: 10 किमी तबाही वाला विस्फोटक पकड़ा गया, आतंकी साजिश रह गई धरी

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला