छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने हेड कॉन्सटेबल के साथ की मारपीट और गाली गलौज, जानें पूरा मामला
विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने हेड कॉन्सटेबल के साथ की मारपीट और गाली गलौज, जानें पूरा मामलाविधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी सुरजपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के भाषणों में हमेशा सुना जाता है कि प्रदेश में अमन चैन क़ायम है. यहां अपराध का ग्राफ गिरा है, लेकिन सूरजपुर (Surajpur) की एक […]

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने हेड कॉन्सटेबल के साथ की मारपीट और गाली गलौज, जानें पूरा मामला
विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी

सुरजपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के भाषणों में हमेशा सुना जाता है कि प्रदेश में अमन चैन क़ायम है. यहां अपराध का ग्राफ गिरा है, लेकिन सूरजपुर (Surajpur) की एक घटना के बाद ये साफ हो गया है कि 15 साल सत्ता से बाहर रहे कांग्रेस नेता जब से सत्ता में आए हैं, वो ऊलजलूल की बयानबाजी करते हैं. या फिर सत्ता के नशे में कानून को अपने हाथ में लेते देखे जातें हैं. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर में देखने को मिला ।


यहां एक कांग्रेस विधायक का प्रतिनिधि पुलिस अधिकारी को मारता पीटता और गाली गलौज देकर धमकी देता सुना गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा के लिए मशहूर डीएवी स्कूल संचालित है. इसमें कल एसईसीएल कर्मियों के बच्चों से बची कुछ सीटों में गैर एसईसीएल कर्मचारियों बच्चों की दाखिला प्रकिया चल रही थी.

Read More सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इंडिगो संकट, CJI के घर पहुंचे याचिकाकर्ता, तत्काल सुनवाई की मांग

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
गुरुवार को इसके लिए लॉटरी निकलने वाली थी, लेकिन इस दाखिले के लिए ये शर्त थी कि इस लॉटरी सिस्टम में वही बच्चे हिस्सा ले पाएगें, जिनके अभिवावकों ने एसईसीएल के घरों में कब्जा न किया हो और एसईसीएल की जमीन पर माकान या दुकान ना बनाई हो. इस नियम और शर्त का विरोध करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएवी स्कूल पर धावा बोल दिया और प्रिंसीपल ऑफिस में घुसने की कोशिश की. इस दौरान वहां काफी संख्या में तैनात पुलिस बल तैनात था. पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता एडीवी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन इस नारेबाजी के बीच जो घटा वो अपराध हो गया.

Read More Airtel का ‘जेब पर वार’! 30 दिन की वैलिडिटी वाले 2 सस्ते Recharge Plans हुए बंद!

पुलिस पर किया हमला
एनएसयूआई के लोग अपने आंदोलन में भिड़े हुए थे। इस भीड़ में विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी की इंट्री हुई. अपने कारनामों के लिए पहले से चर्चित सुनील भीड़ से आगे पुलिस वालों के समीप पहुंचा, तो उन्हें हेड कॉन्सटेबल दरशलाल देवांगन ने रोका। फिर किया था बॉबी आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने हेड कॉन्सटेबल का गिरेबान और गला पकड़ा और गाली देने लगा। इसको देख विश्रामपुर थाना प्रभारी के डी बनर्जी और जयनगर के एएसआई ने बीच बचाव किया। अपनी आदत से मजबूर बॉबी ने उनके साथ भी गाली गलौज किया इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी अंजान सख्स ने बना लिया। जिसमें बॉबी अग्रवाल साफ- साफ गाली देते और हाथापाई करते नजर आ रहा है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मंगलवार की इस घटना के बाद विश्रामपुर थाना में पदस्थ हेड कॉन्सटेबल आरक्षक दरशलाल देवांगन ने सुनील उर्फ बॉबी अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी के डी बनर्जी ने बताया कि बॉबी अग्रवाल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और गाली गलौज समेत कई गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में प्रार्थी और गवाह के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी ।हम आपको बताते चलें कि एक दिन पहले ही जगदलपुर में कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि ने इसी तरह की गुंडागर्दी करते हुए आई पी एस अफसर के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज किया था जिसका भी विडियो वायरल हुआ था और उस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई