- Hindi News
- राजनीति
- Vice President Polls: उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी तेज, NDA ने पीएम मोदी-नड्डा को दी बड़ी जिम्मेदारी...
Vice President Polls: उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी तेज, NDA ने पीएम मोदी-नड्डा को दी बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बड़ी हलचल देखने को मिली है। गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंप दिया है। यह फैसला गुरुवार को एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
केंद्रीय मंत्री किरें रिजिजू ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि गठबंधन ने पूरी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है। वे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे।
इससे पहले संसद भवन परिसर में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उपराष्ट्रपति पद को लेकर विभिन्न नामों पर चर्चा की गई, लेकिन अंतिम निर्णय पीएम मोदी और जेपी नड्डा को सौंपा गया।
अब सभी की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के फैसले पर टिकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए किसी अनुभवी, सर्वस्वीकार्य और दक्षिण भारत या पूर्वोत्तर भारत से ताल्लुक रखने वाले चेहरे पर दांव लगा सकता है। हालांकि, अभी तक किसी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
भारत के मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल जल्द समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त समर्थन होने के कारण उनका उम्मीदवार जीत के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
