- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: CM साय बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन के लिए रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल
रायपुर: CM साय बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन के लिए रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर ओलंपिक 2025 के उद्घाटन के लिए बस्तर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बस्तर के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप और गृहमंत्री विजय शर्मा भी यात्रा में शामिल हैं।
मुख्यमंत्री साय ने यात्रा के दौरान बताया कि इस साल बस्तर ओलंपिक में पौने चार लाख प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि पिछले साल केवल 1 लाख 65 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के खेल और सांस्कृतिक उत्सव को नई ऊँचाई देने वाला कदम है।
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले, उद्घाटन समारोह में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्सव के इस भव्य आयोजन को लेकर बस्तर में तैयारी जोरों पर है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में विशेष प्रबंध कर रही हैं ताकि ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके।
