जस्टिस यशवंत वर्मा केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मुख्य न्यायाधीश सिर्फ डाकघर नहीं होते; जांच कमेटी पर सवाल उठाने से बेंच नाराज

नई दिल्ली। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश सिर्फ एक डाकघर नहीं होते, उनकी देश के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती हैं। यह टिप्पणी जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने तब की, जब वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने एक इन हाउस जांच कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे। इस कमेटी ने जस्टिस वर्मा की भूमिका को गलत पाया था, जिसके आधार पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने महाभियोग की सिफारिश की थी।

क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट?

बुधवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस वर्मा का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी जज के खिलाफ आंतरिक जांच के आधार पर महाभियोग की सिफारिश करने का कोई प्रावधान नहीं है। इस तरह उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश के उस फैसले पर सवाल उठाया, जिसमें तीन जजों की कमेटी गठित की गई थी।

Read More कोर्ट में गैरहाज़िरी पड़ी भारी: WFI चुनाव के खिलाफ बजरंग-विनेश की याचिका रद्द

इस पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने कड़ा जवाब दिया। बेंच ने कहा कि इन हाउस जांच की व्यवस्था 1999 में आई थी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाती है। बेंच ने साफ किया कि मुख्य न्यायाधीश कोई पोस्ट ऑफिस नहीं हैं। अगर उनके पास कोई ऐसी जानकारी आती है, जिससे कुछ गड़बड़ी का संदेह होता है, तो वह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सूचित कर सकते हैं।

Read More चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर

सिब्बल की दलीलें और बेंच का जवाब

जब कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर बेंच ने पहले ही मन बना लिया है, तो क्या किया जाए, तो बेंच ने जवाब दिया कि हम चुप रहकर आपको दलीलें देने की अनुमति दे सकते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होगा। सिब्बल ने यह भी तर्क दिया कि जिस तरह से जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाया जा रहा है, वह एक गलत उदाहरण पेश करेगा। इस पर बेंच ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि आप सिर्फ इस बात पर बहस करें कि क्या जांच कमेटी असंवैधानिक थी या नहीं।

आखिर में बेंच ने जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उन्होंने जांच पैनल को अवैध घोषित करने की मांग की थी।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला