आपकी इन बुरी आदतों से आंतों में जम जाती है गंदगी, अंदर-ही-अंदर खराब होने लगता है पाचन तंत्र!

स्वस्थ शरीर के लिए पाचन तंत्र का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. खराब आदतों की वजह से आंतों में गंदगी जमा होने लगती हैं. जिस वजह से कब्ज, अपच, गैस और ब्लोटिगं की समस्या हो जाती है. पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए आज से ही इन आदतों को बदलना चाहिए. आइए जानते हैं वो कौन सी आदतें है जिस वजह से आंतों में गंदगी जमा होती है. 

डाइट में फाइबर की कमी
अधिकतर लोग  मैदा और शुगर का अधिक सेवन करते हैं. ऐसे में उनकी डाइट में फाइबर की कमी होती है. फाइबर की कमी होने पर मल सख्त हो जाते हैं जो कि आंतों में चिपकने लगता है. आंतों को साफ और हेल्दी रखने के लिए डाइट में फाइबर को शामिल करें. फाइबर के लिए आप सेब, नाशपाती जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा डाइट में सलाद को शामिल करें. 

पानी की कमी
दिनभर एसी में रहने की वजह से कई बार लोग पानी कम पीते हैं. पानी की कमी से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है जिससे आंतों में गंदगी जमा होने लगती हैं. 

Read More Best Foods for Healthy Liver: लिवर हेल्थ के लिए सर्दियों में क्या खाएं, डॉक्टर से जान लीजिए

एक्सरसाइज ना करना
डिजिकल दौर में अधिकतर लोग 8 से 9 घंटे कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं. लंबे समय तक बैठकर काम करने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है. फिजिकल एक्टिविटी पहले से ही बहुत कम है ऊपर से एक्सरसाइज ना करने की वजह से पाचन तंत्र धीमा हो जाता जिससे आंतों में गंदगी चिपकने लगती है. 

Read More दबे पांव किडनी को नुकसान पहुंचा रहे रोजमर्रा के 5 फूड्स, देर होने से पहले कर दें डाइट से बाहर

ज्यादा मसालेदार भोजन का सेवन
ज्यादा मात्रा में मसालेदार भोजन का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. दरअसल मसालेदार और ऑयली भोजन का सेवन करने से पाचन तंत्र कमजोर होता है वहीं आंतों में गंदगी जमने लगती है.

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य