- Hindi News
- अपराध
- सूदखोर' तोमर के घर बवाल: कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी, कैमरे तोड़े, महिला वकील और पत्नी हि...
सूदखोर' तोमर के घर बवाल: कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी, कैमरे तोड़े, महिला वकील और पत्नी हिरासत में!
रायपुर। रायपुर के फरार चल रहे कुख्यात सूदखोर तोमर ब्रदर्स की तलाश में पुलिस जुटी है, लेकिन उनके घर के बाहर गुरुवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि उनके कैमरे तोड़ दिए गए और झूमाझटकी भी हुई। इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर और उनकी कथित महिला वकील को हिरासत में ले लिया है। इनसे तोमर ब्रदर्स के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। यह सनसनीखेज घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके की है।
बताया जा रहा है कि, तोमर ब्रदर्स के घर के बाहर गुरुवार को कुछ पत्रकार कवरेज करने पहुंचे थे। जिस पर कथित महिला वकील संगीता सिंह ने कहा कि, क्यों कवरेज कर रहे हैं। कैमरा तोड़ दिया गया और छीनने की भी कोशिश की गई। फिर बातचीत के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान पत्रकारों से झूमाझटकी और दुर्व्यवहार भी किया गया।
दरअसल, पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश में उनके करीबियों के घर छापेमारी भी कर रही है। 2 दिन पहले उनके कारोबार से जुड़े लोगों के घर छापेमारी के दौरान 40 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री के दस्तावेज और साढ़े तीन करोड़ का सोना मिला है। इसके अलावा, 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, कुछ चेक और एटीएम भी मिले हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबी कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के ठिकानों पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे छापेमारी की थी। बुधवार की सुबह 7 बजे जांच पूरी हुई। उसी दौरान रविंदर सिंह के घर से 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज और सोना-चांदी के साथ 8 लाख कैश भी मिला है। उन्हें जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि, 3 जून को पुलिस ने तोमर ब्रदर्स के भाठागांव के घर पर छापेमारी की थी। 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने 35.10 लाख कैश, 734 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जब्त की थी।
इसके अलावा, 120 से ज्यादा इकरारनामे के दस्तावेज, 70 से ज्यादा ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले थे। उन दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। इस बीच अब 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
करोड़ों का 'सूदखोरी सिंडिकेट' और अब पत्रकारों से झड़प: क्या है तोमर ब्रदर्स की 'खतरनाक कहानी'?
रायपुर के तोमर ब्रदर्स (रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर) पर सूदखोरी का गंभीर आरोप है, और उनके ठिकानों से करोड़ों का माल जब्त किया गया है। अब तक करीब 37 लाख कैश, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा हथियार भी बरामद हुए हैं। पीड़ितों के बयानों के मुताबिक, ये सूदखोर उधार देने के एवज में कोरे चेक और स्टांप पर साइन करवा लेते थे, फिर पैसों की वसूली के लिए जान से मारने और जेल भेजने की धमकी देते थे। यही नहीं, डरा-धमकाकर औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री भी करवा लेते थे। पुलिस अब दोनों फरार भाइयों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पत्रकारों से बदसलूकी की यह घटना इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना रही है।
