पुलिस की लापरवाही से गई युवक की जान, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी ने थाना प्रभारी को हटाया

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की घोर लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हत्या से ठीक एक रात पहले उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह अब देवेश राठौर को थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

मोबाइल के विवाद में हुई हत्या

यह घटना 9 अगस्त की रात को मनोहर लॉज के सामने ज्वालीनाला पुल के पास हुई। मृतक युवक की पहचान दादू उर्फ दीपक साहू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दीपक और आरोपी गणेश रजक के बीच एक मोबाइल के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 9 अगस्त की रात यह विवाद अचानक हिंसक हो गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई और इसी दौरान आरोपी गणेश ने चाकू निकालकर दीपक पर हमला कर दिया। दीपक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

Read More नक्सल मोर्चे से राष्ट्रीय इंटेलिजेंस तक: IPS पुष्कर शर्मा को मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

समय पर कार्रवाई होती तो बच सकती थी जान

Read More गायनिक वार्ड में शर्मनाक खुलासा: HIV महिला की पहचान उजागर, बेड साफ करवाने का आरोप, पति ने दी पुलिस और डीन को लिखित शिकायत

घायल दीपक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चाकू के गहरे घावों के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि हत्या से एक रात पहले दीपक ने आरोपी गणेश रजक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, न ही आरोपी को पकड़ा गया। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद दीपक की जान बचाई जा सकती थी।

इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई की और थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब आरोपी गणेश रजक की तलाश में जुटगई है।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य