- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- गायनिक वार्ड में शर्मनाक खुलासा: HIV महिला की पहचान उजागर, बेड साफ करवाने का आरोप, पति ने दी पुलिस औ...
गायनिक वार्ड में शर्मनाक खुलासा: HIV महिला की पहचान उजागर, बेड साफ करवाने का आरोप, पति ने दी पुलिस और डीन को लिखित शिकायत
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक गर्भवती HIV महिला मरीज के साथ कथित अपमान का मामला सामने आया है। महिला के पति का आरोप है कि स्टाफ नर्सों ने उसकी पत्नी की बीमारी को अन्य मरीजों के सामने उजागर किया और उसे बेड की सफाई तक करने को मजबूर किया।
पति ने इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन और परपा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने अस्पताल स्टाफ की बदसलूकी और अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र किया है। आरोप है कि नर्सों और कुछ डॉक्टरों ने कहा कि “इसके पास मत रहो, तुम्हें भी HIV हो जाएगा।”
पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
पति ने अपनी शिकायत में कहा कि जिस बेड पर उसकी पत्नी भर्ती थीं, उसकी सफाई भी उसी से करवाई गई। उन्होंने पुलिस और अस्पताल प्रशासन से कानूनी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मेडिकल कॉलेज के डीन प्रदीप बेग ने कहा कि इस मामले में गायनिक विभाग के HOD से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
