रायपुर: तेंदुआ गांव के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी, आमानाका थाना क्षेत्र की घटना

रायपुर: तेंदुआ गांव के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी, आमानाका थाना क्षेत्र की घटना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेंदुआ गांव में झाड़ियों से मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, हत्या की आशंका से फैली सनसनी। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में हत्या, चाकूबाजी और चोरी जैसी वारदातें आम हो चुकी हैं। ताजा मामला रायपुर के रिंग रोड नंबर 02 स्थित तेंदुआ गांव के पास सामने आया है, जहाँ झाड़ियों में कीचड़ से सनी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक ने केवल चड्डी और टी-शर्ट पहन रखी थी। कद-काठी से वह ट्रक ड्राइवर प्रतीत हो रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक बाहर से आया हो सकता है।AMANAKA POLICE STATION

प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है, हालांकि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतक की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Read More नया भवन, नई परंपरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पहली बार रविवार को लगेगा, 14 दिसंबर से शुरू

आमानाका पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने बीते 24 घंटों में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी हैं या किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना है, तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें।

Read More तीन राज्यों में लाल आतंक को करारा झटका, केंद्रीय समिति नेता रामधेर समेत 11 माओवादी खैरागढ़ में किया आत्मसमर्पण, MMC नेटवर्क लगभग खत्म

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य