- Hindi News
- अपराध
- रायगढ़ में ओडिशा से आया बच्चा चोर, बोरी में भरकर ले जा रहा था 10 माह का मासूम, 3.5 लाख में बेचने की
रायगढ़ में ओडिशा से आया बच्चा चोर, बोरी में भरकर ले जा रहा था 10 माह का मासूम, 3.5 लाख में बेचने की थी डील, गिरफ्तार
रायगढ़ में ओडिशा से आया बच्चा चोर, बोरी में भरकर ले जा रहा था 10 माह का मासूम, 3.5 लाख में बेचने की थी डील, गिरफ्तार
रायगढ़ में ओडिशा से आया बच्चा चोर रंगे हाथों पकड़ा गया। 10 महीने के बच्चे को बोरी में भरकर ₹3.5 लाख में बेचने की योजना थी। ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस कर रही पूछताछ।
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ओडिशा से आए एक बच्चा चोर ने रात के सन्नाटे में 10 महीने के मासूम को बोरी में भरकर अगवा करने की कोशिश की। लेकिन परिजनों की नींद खुल गई और उन्होंने आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के टुर्कूमुड़ा वार्ड नंबर 41 टिकरापारा की है। 6 अगस्त की रात करीब 2 बजे राज सारथी का परिवार गहरी नींद में था, तभी एक 42 वर्षीय युवक सुरेश मुंडा, जो ओडिशा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है, घर में घुस आया और बच्चे को चुपचाप बोरी में भरने लगा। मासूम की हलचल से आवाज आई, जिससे परिजनों की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि कोई अजनबी बोरी में बच्चे को भर रहा है। तुरंत परिवार ने हाथ-पैर बांधकर आरोपी को पकड़ लिया और भीड़ जुटने पर जमकर पिटाई की।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह बच्चे को ओडिशा में किसी ‘कृष्णा’ नाम के व्यक्ति को बेचने वाला था, जिससे साढ़े तीन लाख रुपए मिलने वाले थे। बच्चे की दादी ने दावा किया कि आरोपी के साथ अन्य लोग भी थे, जो मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी अकेला था।
बच्चे के पिता राज सारथी ने बताया, अगर समय पर नींद नहीं खुलती, तो वह मासूम को लेकर भाग चुका होता। घटना के तुरंत बाद वार्ड पार्षद और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया, आरोपी सुरेश मुंडा सुंदरगढ़, ओडिशा का रहने वाला है। वह बच्चे को बोरी में भरकर अगवा करने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
