- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर को मिलेगी नई उड़ान तोखन साहू की पहल पर नगर विमानन मंत्री ने दिया भरोसा
बिलासपुर को मिलेगी नई उड़ान तोखन साहू की पहल पर नगर विमानन मंत्री ने दिया भरोसा
मत्री श्री राम मोहन नायडू ने कहा- प्रक्रिया जारी है, जल्द मिलेंगे सकारात्मक परिणाम
नई दिल्ली। बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की कोशिशें तेज हो गई हैं। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने बिलासपुर हवाई समिति के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात नागर विमानन मंत्री श्री राम मोहन नायडू से उनके सरकारी निवास पर करवाई। इस बैठक में बिलासपुर के लिए नई उड़ानें शुरू करने, नए रूटों को मंजूरी देने और मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
नागर विमानन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि श्री तोखन साहू बिलासपुर की हवाई सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार और सक्रिय प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बिलासपुर के लिए जरूरी हवाई सुविधाओं की मांगों पर उनका मंत्रालय गंभीरता से काम कर रहा है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा के प्रश्नकाल के व्यस्त समय के बावजूद मुलाकात के लिए समय देने पर दोनों मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। बिलासपुर के लोगों को उम्मीद है कि मंत्री तोखन साहू की पहल से जल्द ही शहर को हवाई सेवा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलेगी।
