कोरबा में सनसनीखेज वारदात: पुलिस चेकिंग में पकड़ी गई 'मौत' की कार, अंदर मिला 6 साल की बच्ची का शव!

कोरबा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरदीबाजार क्षेत्र में पुलिस की सघन नाकेबंदी के दौरान एक कार से 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घंटों तक बच्ची के शव के साथ गाड़ी में घूमते रहे। पुलिस के पीछा करने के बाद आखिरकार वे पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों का दावा है कि उनकी कार से बच्ची टकरा गई थी और इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फरार हो गए।

बच्ची का पता न चलने पर घबराए परिजन

Read More भिलाई इस्पात संयंत्र में लापरवाही उजागर: 4 दिन पहले गिरा जर्जर पाइप, महिला श्रमिक की मौत, अब प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

परिजनों ने जब नजदीकी अस्पतालों में बच्ची का पता लगाया तो ऐसा होना नहीं पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी, लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं, शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया।

Read More पीजी एडमिशन विवाद: 75% सीटें बाहरी छात्रों को देने पर हंगामा, मेरिट लिस्ट आनन फानन में रद्द

 पुलिस को देख भागे

इस पूरे मामले में हरदीबाजार पुलिस ने चपलता दिखाते हुए भिलाई बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया।

मासूम पूनम की मौत का राज़! क्या ये सिर्फ हादसा या गहरी साज़िश? फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी सच्चाई

इस गंभीर और रहस्यमयी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल कार और आरोपी देवेंद्र प्रसाद वर्मा और उनकी पत्नी रानी देवी को हिरासत में ले लिया है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मासूम पूनम की मौत केवल दुर्घटना में हुई है या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है जो हर छोटे-से-छोटे सबूत की बारीकी से जांच कर रहे हैं। मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में मातम पसर गया है और पूरे क्षेत्र में तीव्र आक्रोश का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

 

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य