तोमर बंधुओं का वसूली राज: राजधानी से बस्तर तक सूदखोरी ,पुलिस के हाथ लगे शातिर

रायपुर। राजधानी रायपुर में सूदखोरी की आड़ में जबरन वसूली कर आतंक फैलाने वाले कुख्यात तोमर बंधुओं, वीरेंद्र और रोहित तोमर, के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद पीड़ितों की बाढ़ आ गई है। गुरुवार को एक महिला सहित तीन और लोगों ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर उनके और उनके भतीजे व सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन शातिर सूदखोरों ने अपने दोस्त से 10 लाख रुपये के कर्ज के बदले एक करोड़ 30 लाख रुपये तक वसूल लिए! अब इन 'वसूली सम्राटों' का पर्दाफाश हो रहा है, और पुलिस की पकड़ में आने के बाद उनके काले कारनामों की परतें खुल रही हैं।

whatsapp-image-2025-06-04-at-63501-pm_1749093560

रोहित, वीरेंद्र, उनका भतीजा दिव्यांश और सहयोगी आकाश मिश्रा, योगेश सिन्हा के खिलाफ नारायणपुर निवासी करन सोनी के साथ एक महिला और एक अन्य ने जबरन उगाही की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि अवैध वसूली के लिए दोनों भाई अपने भतीजे और कर्मचारियों को आगे कर वसूली करते हैं। पैसा नहीं देने पर रोहित और वीरेंद्र धमकाने का काम करते हैं। करन ने पुलिस को दोनों भाइयों के ऑडियो टेप भी दिए हैं, जिसमें वीरेंद्र और उसका भाई पैसा नहीं देने पर करन को धमकी दे रहे हैं।

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

एक कर्जदार से जबरन रजिस्ट्री

Read More रेलवे कर्मचारियों की रीलों पर थमा ब्रेक, ड्यूटी टाइम में सोशल मीडिया पूरी तरह बैन, अब होगी सख्त कार्रवाई

पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार रोहित और वीरेंद्र की प्रताड़ना से तंग आकर एक कर्जदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि कर्ज के बदले रोहित और वीरेंद्र ने मूल ब्याज लेने के बाद औने-पौने दाम पर उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराकर उसके साथ ठगी की है। इसके अलावा एक महिला ने दोनों के खिलाफ अवैध उगाही की शिकायत दर्ज कराई है।

उगाही के कारण बंद करना पड़ा कारोबार

करन ने पुलिस को बताया है कि तोमर भाइयों की प्रताड़ना तथा जबरन उगाही के कारण वह आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट गया और कारोबार बंद कर उसे वापस नारायणपुर लौटना पड़ा। नारायणपुर पहुंचने के बाद करन ने ज्वेलरी का काम शुरू किया। इसकी जानकारी मिलने पर रोहित तथा वीरेंद्र का भतीजा दिव्यांश अपने साथियों को लेकर करन को धमकाने नारायणपुर पहुंच गए।

छिपाकर रखी फार्च्यूनर को पुलिस ने ढूंढा

रोहित तथा वीरेंद्र की तलाश में पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस को दोनों भाइयों के पास महंगी लग्जरी फार्च्यूनर कार जिसमें वे लोगों को रौब दिखाने घूमते थे, इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने भानपुरी में वीरेंद्र के दोस्त के घर से शुक्रवार को वह फार्च्यूनर कार जब्त की है।

मांग का सिंदूर उजाड़ने की धमकी:

करन ने पुलिस को बताया है कि एक करोड़ 30 लाख रुपए वसूल करने के बाद भी ब्याज की रकम बकाया होने की धमकी देकर अवैध वसूली करने से वह तंग आ गया। इस दौरान रोहित और वीरेंद्र ने करन को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बीवी की मांग का सिंदूर उजाड़ने के साथ बेटे को अनाथ करने की भी धमकी दी। इन 'अमानवीय' धमकियों के बाद करन ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इन 'रंगदारों' के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि इन 'शातिरों' का यह 'वसूली साम्राज्य' कब तक टिक पाता है और कितने और पीड़ित सामने आते हैं। पुलिस की इस 'हंटर' कार्रवाई से उम्मीद है कि ऐसे सूदखोरों को सबक मिलेगा।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य