पूर्व CM के बेटे की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत: 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम करने का फैसला लिया है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस इसे सरकार, उद्योगपतियों और केंद्रीय एजेंसियों की मिलीभगत बता रही है।

कांग्रेस बोली यह बीजेपी की सोची समझी रणनीति

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह बीजेपी की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने कहा कि पेड़ कटाई को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से ध्यान हटाने के लिए सुबह 6 बजे ईडी ने मेरे घर पर रेड मारी। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन मैं विधानसभा पहुंच गया था। इस बार मेरे विधानसभा पहुंचते ही मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे चैतन्य को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल ने आरोप लगाया कि 10 मार्च के बाद कोई नोटिस दिए बिना सीधे गिरफ्तारी की गई, जो कि पूरी तरह से अवैधानिक है।

Read More जोहार छत्तीसगढ़ प्रमुख अमित बघेल को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बघेल ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव, सतनामी समाज के नेता और आदिवासी नेता कवासी लखमा को भी झूठे केस में फंसाया गया है। मेरा बेटा राजनीति में नहीं है, उसे भी टारगेट किया गया है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस पेड़ कटाई के खिलाफ आवाज उठा रही है, इसलिए नेताओं पर चुन चुन कर कार्रवाई हो रही है, ताकि अडानी को छत्तीसगढ़ सौंपा जा सके।

Read More नक्सल मोर्चे से राष्ट्रीय इंटेलिजेंस तक: IPS पुष्कर शर्मा को मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बैज बोले बीजेपी सरकार बेनकाब हुई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक जंगल, जमीन और पानी लूटा जा रहा है और प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। बैज ने कहा कि जनता ने देखा है कि एक जग, एक चप्पल और एक टीवी की क्या कीमत होती है। उन्होंने महादेव सट्टा एप का मुद्दा भी उठाया और पूछा कि क्या महादेव एप बंद हुआ और क्या सरकार ने सौरभ और रवि को गिरफ्तार किया? नया एप तो शुरू भी हो चुका है।

बैज ने सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि स्कूल बंद हो रहे हैं, नए शराब के ठेके खुल रहे हैं और यूपीएससी की जगह जशपुर मॉडल आ गया है, जहां लोग वॉकी टॉकी से नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। बैज ने चुनौती दी कि अगर कोई और एजेंसी बची है तो वे उसे भी आजमा लें, कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम डबल इंजन सरकार के खिलाफ हर लड़ाई के लिए तैयार हैं।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य