ऑपरेशन साइबर शील्ड: ‘डिजिटल अरेस्ट’ गैंग का पर्दाफाश, रायपुर में महिला से 3 करोड़ की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड: ‘डिजिटल अरेस्ट’ गैंग का पर्दाफाश, रायपुर में महिला से 3 करोड़ की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में महिला से 3 करोड़ की ठगी करने वाला 'डिजिटल अरेस्ट' गैंग ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गिरफ्तार, 5 आरोपी पकड़े गए।

रायपुर: देशभर में कहर बन चुका डिजिटल अरेस्ट गिरोह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 5 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को साइबर विंग का अफसर बताकर लोगों को वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर लेते थे। इन शातिरों ने रायपुर की एक महिला से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली थी। इस पूरे मामले का राज खुला है यूपी में, और जो कहानी सामने आई है, वह चौंका देने वाली है।

रायपुर की रहने वाली महिला सोनिया हंसपाल को अचानक एक अनजान नंबर से कॉल आता है। वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर शख्स खुद को दिल्ली साइबर विंग का अधिकारी बता कर धमकी और फर्जी कहानी के साथ महिला को डिजिटल अरेस्ट किया जाता है| फिर सोनिया हंसपाल पर  21 मई से लेकर 10 जुलाई 2025 तक लगातार मानसिक दबाव बनाया गया| और इसी बीच, महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए।

रायपुर के SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के मुताबिक पुलिस ने मामले की लोकेशन उत्तर प्रदेश में ट्रेस की और तुरंत एक्शन लिया। रायपुर पुलिस की टीम ने देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ में दबिश देकर 5 आरोपियों को धर दबोचा। जांच में सामने आया कि ये ठग देशभर में 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे थे| आरोपी आनंद सिंह देवरिया में PNB का ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) चलाता था। वहीं आकाश साहू और शेर बहादुर सिंह पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट करने के लिए मोबाइल सिम और कॉलिंग का जाल बिछाते थे। 

Read More बिलासपुर हाईकोर्ट बार में चुनावी बिगुल, तारीखों का एलान, उम्मीदवारों की हलचल तेज़

इस गिरोह में शामिल आरोपी अनूप मिश्रा, नवीन मिश्रा और आनंद सिंह बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कर उसे ATM और चेकबुक के जरिए निकालते थे। पुलिस ने आरोपियों के खातों में फिलहाल 43 लाख रुपए होल्ड कर लिए हैं।इसके अलावा कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चेकबुक और बैंक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द ही इन साइबर ठगों की अवैध संपत्ति अटैच करने की भी तैयारी में है। 

Read More अंधविश्वास की आड़ में तिहरा क़त्ल? तांत्रिक क्रिया के दौरान 3 शव कमरे से बरामद, कोरबा में दहशत

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य