- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में ऑनलाइन ठगी: HDFC बैंक की महिला कर्मचारी ने पार्सल लिंक पर क्लिक किया और खाते से उड़ गए 85...
रायपुर में ऑनलाइन ठगी: HDFC बैंक की महिला कर्मचारी ने पार्सल लिंक पर क्लिक किया और खाते से उड़ गए 85 हजार
रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शंकर नगर की रहने वाली मोनालिसा पाटनी, जो HDFC बैंक में कार्यरत हैं, को ठगों ने पार्सल डिलीवरी का फर्जी लिंक भेज कर उनके मोबाइल और बैंक खाते को निशाना बनाया। मोनालिसा के अनुसार, 5 नवंबर की रात उन्हें एक अज्ञात नंबर से संदेश आया जिसमें लिखा था कि उनका पार्सल डिलीवरी का यह आखिरी मौका है। संदेश के साथ एक लिंक भी भेजा गया। चूंकि मोनालिसा का वास्तव में एक कोरियर आने वाला था, उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया।
तीन मिनट की चुप्पी और खाते से 84 हजार का गायब होना
लिंक पर क्लिक करने के बाद 25 का भुगतान विकल्प आया, जिसे उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से पूरा करने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही भुगतान हुआ, उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से 84,968 रुपए गायब हो गए। मोनालिसा ने तुरंत बैंक और साइबर हेल्पलाइन से संपर्क किया। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग सेवाओं को ब्लॉक करवाया और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
सिविल लाइन पुलिस कर रही है मामले की जांच
26 नवंबर को मोनालिसा ने सिविल लाइन थाना में अज्ञात नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फर्जी लिंक भेजने वाला नंबर किसका है और ठगी की गई रकम कहां ट्रांसफर हुई।
साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे फर्जी लिंक और OTP स्कैम आम होते जा रहे हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
