पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, मृत बिजनेस पार्टनर को भी नहीं छोड़ा, ठगे 8 करोड़ रुपए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और बिल्डर केके श्रीवास्तव पर 8 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने अपने मृत बिजनेस पार्टनर के परिवार के साथ यह धोखा किया। पार्टनरशिप में बनी 'अमलताश कॉलोनी' के मुनाफे का हिस्सा और गिरवी रखी जमीन के पैसे देने के बजाय, श्रीवास्तव ने सारी रकम हड़प ली। पुलिस ने शिकायत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोस्त की मौत के बाद किया वादा, फिर मुकर गए

यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके का है। अमलताश कॉलोनी में रहने वाली रत्ना यादव ने पुलिस को शिकायत दी है। रत्ना ने बताया कि उनके पति, राजेश यादव, केके श्रीवास्तव के अच्छे दोस्त थे। नौकरी छूटने के बाद दोनों ने मिलकर बिल्डर का काम शुरू किया और बराबर की साझेदारी से 'अमलताश कॉलोनी' का निर्माण शुरू किया।

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

व्यवसाय अच्छा चल रहा था, तभी 13 दिसंबर 2015 को रत्ना के पति राजेश यादव का निधन हो गया। पति की मौत के बाद, केके श्रीवास्तव उनके घर आए। वहां समाज के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे। केके श्रीवास्तव ने सबके सामने वादा किया कि अमलताश कॉलोनी में राजेश यादव ने जो पैसा लगाया है, उसका पूरा मुनाफा और हिस्सा वह उनकी पत्नी रत्ना और परिवार को देंगे। इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड भी मौजूद है, जिसे रत्ना ने पुलिस को सौंपा है।

Read More नक्सल मोर्चे से राष्ट्रीय इंटेलिजेंस तक: IPS पुष्कर शर्मा को मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

पैसे मांगने पर टालमटोल, फिर हड़प लिए 8 करोड़

रत्ना ने बताया कि पति की मौत के बाद उन्होंने और उनके बच्चों ने केके श्रीवास्तव से कई बार अपने हिस्से के पैसे मांगे। रत्ना के जीजा, फणेश्वर यादव ने भी इस बारे में बात की, लेकिन केके श्रीवास्तव हमेशा टालमटोल करते रहे। रत्ना के मुताबिक, केके श्रीवास्तव ने उन्हें आधी जमीन देने की बात भी कही, पर बाद में उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।

          साल 2020-21 में केके श्रीवास्तव ने अमलताश कॉलोनी की जमीन बेचकर 8 करोड़ रुपए कमाए। आरोप है कि उन्होंने इस पूरी रकम में से रत्ना यादव और उनके परिवार को एक भी रुपया नहीं दिया। इसके अलावा, कॉलोनी के कुछ भूखंड गिरवी रखे गए थे, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए थी। श्रीवास्तव ने उस रकम को भी परिवार को नहीं दिया।

            रत्ना ने पुलिस को सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज, एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और एक वीडियो भी दिया है, जिसमें केके श्रीवास्तव का कर्मचारी उनके घर से कॉलोनी से जुड़े कागजात ले जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य