हवस का शिकार बनी मासूम, 8 दिन बाद मौत से हारी; आरोपी संप्रेक्षण गृह में, क्षेत्र में तनाव 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शनिवार को एक अत्यंत दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई। यहां पर दुष्कर्म की शिकार हुई एक नाबालिग पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसके परिवार में मातम पसर गया है। यह हृदयविदारक घटना सूरजपुर के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां एक 12 वर्षीय नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। इस खबर ने न सिर्फ पीड़िता के परिजनों, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। चारों ओर से आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग उठ रही है।

सूरजपुर एसपी संतोष महतो ने कहा, "पूरी घटना खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र की है। यहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक नाबालिग द्वारा दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट के आदेश पर संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है। आगे की विवेचना जारी है।

नाबालिग ने किया रेप

Read More रायपुर में रेस्तरां की घोर लापरवाही: बिरयानी की प्लेट में मिला कॉकरोच, ग्राहक से उलझा मैनेजर

दरअसल, खड़गवां चौकी क्षेत्र की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ नानी के घर रहती थी। 1 जून को पीड़िता के साथ उसी गांव के एक नाबालिग ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दुष्कर्म के बारे में परिवारवालों को कुछ नहीं बताया। लेकिन, 6 जून को नाबालिग के स्वास्थ्य खराब होने पर उसे अंबिकापुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच में दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ।पीड़िता के परिवारवालों ने दुष्कर्म का खुलासा होते ही तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। खड़गवां पुलिस चौकी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को अदालत के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन आठ दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उसने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। इस हृदयविदारक घटना के बाद सूरजपुर में लोगों का आक्रोश चरम पर है। 

Read More दुर्ग में प्रेमी ने 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर जलाया शव, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड, जांच में जुटी पुलिस

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य