- Hindi News
- अपराध
- विहिप की बैठक में बवाल: लाठी-डंडे, पथराव और हंगामा, 11 पर कार्रवाई, स्कॉर्पियो और 8 बाइक जब्त
विहिप की बैठक में बवाल: लाठी-डंडे, पथराव और हंगामा, 11 पर कार्रवाई, स्कॉर्पियो और 8 बाइक जब्त
विहिप की बैठक में बवाल: लाठी-डंडे, पथराव और हंगामा, 11 पर कार्रवाई, स्कॉर्पियो और 8 बाइक जब्त
कानपुर में विहिप की बैठक के दौरान हिंसा, लाठी-डंडे और पथराव से हंगामा, पूर्व संयोजक विशाल गुप्ता समेत 11 लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की प्रांतीय बैठक उस समय हिंसा की भेंट चढ़ गई जब पूर्व सह संयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की की और उनके साथ आए लोगों ने लाठी-डंडों व रॉड से हमला किया। पथराव की घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं।
यह घटना गोविंदनगर स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज परिसर में हुई, जहां विहिप की तीन दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई थी। रविवार को बैठक के अंतिम दिन यह विवाद खड़ा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, विशाल गुप्ता संगठन में दायित्व न मिलने से नाराज थे। इसी के चलते वह काले रंग की स्कॉर्पियो और 20–25 बाइकों पर सवार समर्थकों के साथ पहुंचे और बैठक स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। हालात तब बिगड़े जब हाथापाई के बाद लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे।
गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि हंगामे के बाद विहिप प्रांत सह संयोजक अमरनाथ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विशाल गुप्ता, विकास कश्यप, करन सिंह, विजय कुमार, अमन अवस्थी, शनि, रवि सिंह, मुकेश सिंह, रमेश साहनी, कमलेश पासवान और नितेश कुमार राजपूत के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है।
हंगामे में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और आठ बाइकों को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में कुल करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना में साजिश, जानबूझकर शांति भंग करने और दूसरों को चोट पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल, इलाके में शांति है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
